General Science 500+ Question Answer 2023 Most Important Khan Sir UPSC
#4 Khan Sir UPSC General Science
General Science Series 1 Day-4
✅हर रोज जनरल साइंस की 500 क्वेश्चन आंसर प्रोवाइड किए जाते हैं जो कि आपकी यूपीएससी, एसएससी, पीसीएस एंड अदर एग्जाम्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे
{ Targeting For Latest Exam - UPSC,MPPSC,PCS,BPSC,SSC GD,FOREST,PATWARI,NDA,ETC. }
Q87. किसी विलयन का pH मान अगर 7 से उपर है तो उसका स्वाद होगा?- क्षारीय
Q88. कॉपर और जिंक मिलकर किस मिश्रधातु का निर्माण करते हैं?- पीतल
Q89. कॉपर+जिंक+निकेल मिलकर किस मिश्रधातु का निर्माण करते हैं?- जर्मन सिल्वर
Q90. कॉपर और टिन मिलकर किस मिश्रधातु का निर्माण करते हैं?- कांसा
Q91. कॉपर + जिंक+टिन मिलकर किस मिश्रधातु का निर्माण करते हैं?- गन मेटल
Q92. लेड और टिन मिलकर किस मिश्रधातु का निर्माण करते हैं?- टॉका
Q93. सस्ते आभूषण बनाने में किस मिश्रधातु का इस्तेमाल किया जाता है?- रोल्ड गोल्ड एवं डच मेटल
Q94. बर्तन बनाने में किस मिश्रधातु का इस्तेमाल किया जाता है?- पीतल तथा जर्मन सिल्वर का
Q95. सिक्का बनाने में किस मिश्रधातु का इस्तेमाल किया जाता है?- मुंज मेटल
Q96. तोप, गियर तथा बेयरिंग बनाने में किस मिश्रधातु का इस्तेमाल किया जाता है?- गन मेटल
Khan Sir UPSC General Science Questions
Q97. जहाज का पंखा बनाने में किस मिश्रधातु का इस्तेमाल किया जाता है?- डेल्टा मेटल
Q98. ऑटोमेटिक फ्यूज बनाने में किस मिश्रधातु का इस्तेमाल किया जाता है?- रोज मेटल
Q99. हवाई जहाज का ढांचा बनाने के लिए किस मिश्रधातु का इस्तेमाल किया जाता है?- मैग्नेलियम
Q100 एलुमिनियम और मैग्नीशियम के मिलने पर किस मिश्रधातु का निर्माण होता है?- मैग्नेलियम
Q101. पोटेशियम कार्बोनेट, लेड ऑक्साइड व सिलिकॉन मिलकर किस प्रकार के कांच का निर्माण करते हैं?- फ्लिंट कांच
Q102. कैमरा, दूरबीन के लेंस तथा विदयुत बल्ब बनाने के लिए किस कांच का इस्तेमाल किया जाता है?- फ्लिंट कांच
Q103. सोडियम सिलिकेट तथा बेरियम सिलिकेट के इस्तेमाल से किस कांच का निर्माण होता है?- पाइरेक्स कांच
Q104. प्रयोगशालाओं के उपकरण बनाने में किस कांच का इस्तेमाल किया जाता है?- पाइरेक्स कांच
Q105. सोडियम कार्बोनेट, कैल्शियम कार्बोनेट व सिलिका के प्रयोग से किस कांच का निर्माण होता है?- सोडा कांच
Q106. ट्यूबलाइट तथा बोतल के निर्माण के लिए किस कांच का इस्तेमाल किया जाता है?- सोडा कांच
Q107. क्रुक्स कांच का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?- धूप चश्मों के लेंस बनाने के लिए
Q108. सीरियम ऑक्साइड सिलिका से किस कांच का निर्माण होता है?- क्रुक्स कांच
Q109. अधिक ताप तक गर्म किए जाने वाले कांच के बर्तन व प्रायोगिक उपकरण बनाने में किस कांच का इस्तेमाल किया जाता है?- पोटाश कांच
♥️More Questions - Next Day
♥️यदि आपको हमारा काम अच्छा लगता है तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं
और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप टेलीग्राफ फेसबुक पर शेयर करें
Comment 👇👇
Comments
एक टिप्पणी भेजें