General Science 500+ Question Answer 2023 Most Important Khan Sir UPSC
#2 Khan Sir UPSC General Science
General Science Series 1 Day-3
✅हर रोज जनरल साइंस की 500 क्वेश्चन आंसर प्रोवाइड किए जाते हैं जो कि आपकी यूपीएससी, एसएससी, पीसीएस एंड अदर एग्जाम्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे
Q56. जिंक का अयस्क है?- स्फेलेराईट
Q57. कांच किससे प्राप्त किया जाता है?- सिलिकॉन डाइ ऑक्साइड
Q58. अंतरिक्ष यानों में ईंधन को जमने से बचाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?- ग्लाइकॉल
Q59. प्राकृतिक गैस का प्रमुख घटक कौन सा है?- मिथेन
Q60. यूरेनियम का अयस्क है?- कार्नोटाईट
Q61. किसका प्रयोग प्रकाश के उत्पादन में और धातुओं की वेल्डिंग करने में होता है?- एसिटिलीन
Q62. रेडियो सक्रिय कार्बन उपयोग किस लिए किया जाता है?- फॉसिल्स या पुरातात्व अवशेष की उम्र का अनुमान लगाने के लिए
Q63. वायुमंडल की किस परत में ओजोन गैस पाया जाता है?- समताप मंडल (स्ट्रेटोस्फीयर)
Q64. बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने के लिए किस तंतु का उपयोग किया जाता है?- केवलर
Q65. मैंगनीज का अयस्क है?- मैग्नेटाइट
Q66. सन 1984 में भोपाल गैस आपदा में किस गैस का रिसाव हुआ था?- मिथाइल आयसोसायनेट
Q67. सिरका बनाने में किस अम्ल का उपयोग किया जाता है?- एसिटिक अम्ल
Khan Sir UPSC General Science Questions
Q68. मरक्यूरी का अयस्क है?- सिनेबार
Q69. बेंजीन की खोज किसने की थी?- माइकल फैराडे
Q70. किसका इस्तेमाल शराब, दवाइयों और वायुयानों में ईंधन के रूप में किया जाता है?- इथाइल अल्कोहल
Q71. लोहे का अयस्क है?- मैग्नेटाइट
Q72. एथिलीन क्या है?- एक अध्रुवीय अणुह
Q73. यदि पानी से दुर्गंध आती है तो उस दुर्गंध को क्या मिलाकर दूर किया जा सकता है? सक्रिय चारकोल
Q74. नींबू में कौन सा अम्ल पाया जाता है?- सिट्रिक अम्ल
Q75. कठोर पानी को उबालकर या उसमें कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड मिलाकर उसे मृदु जल बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?- क्लार्क की प्रक्रिया
Q76. संतरे में कौन सा अम्ल पाया जाता है?- सिट्रिक अम्ल
Q77. इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है?- टार्टरिक अम्ल
Q78. टमाटर में कौन सा अम्ल पाया जाता है?- ऑक्जैलिक अम्ल
Q79. दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है?- लैक्टिक अम्ल
Q80. चींटी और बिच्छु के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?- फॉर्मिक अम्ल
Q81. दूध का pH मान कितना होता है?- 6.4
Q82. मूत्र ( यूरिन) का pH मान कितना होता है?- 6
Q83. नींबू का pH मान कितना होता है?- 2.2
Q84. सिरका का pH मान कितना होता है?- 2.4
Q85. पेय जल का pH मान कितना होता है? 7 (उदासीन)
Q86. किसी विलयन का pH मान अगर 7 से नीचे है तो उसका स्वाद होगा?- अम्लीय
♥️More Questions - Next Day
♥️यदि आपको हमारा काम अच्छा लगता है तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं
और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप टेलीग्राफ फेसबुक पर शेयर करें
Comment 👇👇
Comments
एक टिप्पणी भेजें