General Science 500+ Question Answer 2023 Most Important Khan Sir UPSC
#1 Khan Sir UPSC General Science
General Science Series 1 Day-1
Q1. रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?- लेवायसियर को
Q2. किस ने यह कहा कि सभी पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से बने है?- कणाद
Q3. पदार्थ के अत्यंत सूक्ष्म कणों को क्या कहा जाता है?- परमाणु
Q4. वह पदार्थ जिसे गर्म करने पर सीधे ठोस रूप से गैस बन जाता है?- आयोडिन तथा कपूर
Q5. वह शुद्ध पदार्थ जिसे विभाजित नहीं किया जा सकता, क्या कहलाते हैं?- तत्व (Element)
Q6. पृथ्वी पर सबसे अधिक कौन सा तत्व पाया जाता है?- ऑक्सीजन
Q7. पृथ्वी पर दुसरा सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है?- सिलिकॉन
Q8. मनुष्य के शरीर में सबसे अधिक कौन सा तत्व पाया जाता है?- ऑक्सीजन
Q9. पृथ्वी के भू-पटल पर ऑक्सीजन की मात्रा कितना प्रतिशत है?- 46.60%
Q10. पृथ्वी के भू-पटल पर सिलिकॉन की मात्रा कितना प्रतिशत है?-27.72%
Q11. मानव शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा लगभग कितना प्रतिशत पाया जाता है?- 65%
Q12. मानव शरीर में कार्बन की मात्रा लगभग कितना प्रतिशत पाया जाता है?- 18%
Q13. पृथ्वी के भू-पटल पर एल्यूमिनियम की मात्रा कितना प्रतिशत है?- 8.13%
Q14. पृथ्वी पर तिसरा सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है? एल्यूमिनियम
Q15. बारूद तथा कुहासा किसका उदाहरण है?- विषमांगी मिश्रण का
Q16. चीनी या नमक का जलीय विलियन तथा हवा किसका उदाहरण है?- समांग मिश्रण
Q17. जल क्या है?- यौगिक
Q18. सोना, चांदी तथा ऑक्सीजन किसके उदाहरण है?- तत्व
Q19. शर्करा तथा नमक के मिश्रण को अलग करने की विधि क्या कहलाती है?- रवाकरण (Crystallisation)
Q20. द्रवों के मिश्रण को अलग करने की विधि क्या कहलाती है?- आसवन विधि (Distillation)
Q21. दो ठोक पदार्थ जैसे कपूर, नेफ्थलीन, अमोनियम क्लोराइड, तथा ऐंथ्रासीन को अलग करने की विधि क्या कहलाती है?- ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
Q22. कच्चे तेल में से शुद्ध डीजल, पेट्रोल, मिट्टी तेल, कोलतार आदि को अलग करने की विधि क्या कहलाती है?- आंशिक आसवन (Fractional distillation )
Q23. कार्बनिक मिश्रण जैसे एसीटोन तथा मेथिल अल्कोहल आदि की शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है? आप आसवन (Steamdistillation)
Q24. कौन सा तत्व कमरे का तापमान पर द्रव रूप में होता है?- पारा
Q25. नदियों में घुली हुई ऑक्सीजन की मात्रा प्रति मिलियन कितना भाग होती है? 5
Q26. कौन-सा एक सफेद फास्फोरस है?- P4
Q27. क्षारीय धातुओं का गुण क्या होता है?- इलेक्ट्रॉन्स को आसानी से छोड़ देते है
♥️यदि आपको हमारा काम अच्छा लगता है तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं
और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप टेलीग्राफ फेसबुक पर शेयर करें
Comment 👇👇
Comments
एक टिप्पणी भेजें