30 Most Important प्रागैतिहासिक काल वस्तुनिष्ठ Question Answers
History Question Answers Related All Exam
1. ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे ?
( a ) उत्तर से दक्षिण की ओर
( b ) पूर्व से पश्चिम की ओर
( c ) दक्षिण से उत्तर की ओर
( d ) पश्चिमी से पूर्व की ओर
Ans- ( a )
2. प्राचीन भारत में हुई वैज्ञानिक प्रगति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन - से कथन सही
1. प्रथम शती ईस्वी में विभिन्न प्रकार के विशिष्ट शल्य औजारों का उपयोग आम था ।
2. तीसरी शती ईस्वी के आरम्भ में मानव शरीर के आन्तरिक अंगों का प्रत्यारोपण शुरू हो चुका था ।
3. पाँचवी शती ईस्वी में कोण के ज्या का सिद्धान्त ज्ञात था । 4. सातवीं शती ईस्वी में चक्रीय चतुर्भुज का सिद्धान्त ज्ञात था । निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
( a ) केवल 1 और 2
( b ) केवल 3 और 4
( c ) केवल 1 , 3 और 4
( d ) 1 , 2 , 3 और 4
Ans- ( c )
3. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी
( a ) नव - पाषाण काल में
( b ) मध्य - पाषाण काल में
( c ) पुरा - पाषाण काल में
( d ) प्रोटो - ऐतिहासिक काल में
Ans- ( a )
4. उत्खनित प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का प्रारम्भ हुआ था
( a ) निचले पूर्व पाषाण काल में
( b ) मध्य पूर्व पाषाण काल में
( c ) ऊपरी पूर्व पाषाण काल में
( d ) मध्य पाषाण काल में
Ans- ( d )
5. निम्नलिखित में से किसे ' फलक संस्कृति ' कहा गया है ?
( a ) निम्न पुरापाषाणकालीन संस्कृति
( b ) मध्य पुरापाषणकालीन संस्कृति
( c ) उच्च पुरापाषणकालीन संस्कृति
( d ) हड़प्पा संस्कृति
Ans- ( b )
6. मध्यपाषाणिक संदर्भ में वन्य धान का प्रमाण कहाँ से मिला था ?
( a ) चोपानी माण्डो
( b ) सराय नाहर राय
( c ) लेखहिया
( d ) लंघनाज
Ans- ( a )
7. प्राचीनतम कलाकृतियों का प्रमाण सम्बन्धित है -
( a ) निम्न पूर्व पाषाण काल से
( b ) मध्य पूर्व पाषाण काल से
( c ) उच्च पूर्व पाषाण काल से
( d ) मध्य पाषाण काल से
Ans- ( C )
8. सराय नाहर राय और महदहा सम्बन्धित है -
( a ) विन्ध्य क्षेत्र की नव - पाषाण संस्कृति से
( b ) विन्ध्य क्षेत्र की मध्य - पाषाण संस्कृति से
( c ) गंगा घाटी की मध्य - पाषाण संस्कृति से
( d ) गंगा घाटी की नव - पाषाण संस्कृति से
Ans- ( c )
9. दक्षिण भारत की वृहद पाषाण समाधियाँ सम्बन्धित हैं :
( a ) पूर्व पाषाण काल से
( b ) नव पाषाण काल से
( c ) ताम्र पाषाण काल से
( d ) लौह काल से
Ans- ( d )
10. निम्न पूर्व पाषाण काल के मानव के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा तथ्य सही है ?
( a ) वह पालिशदार कुल्हाड़ियों का प्रयोग करता था ।
( b ) वह कोर - उपकरणों का प्रयोग करता था ।
( c ) वह पशु पालक था ।
( d ) वह लघु पाषाण उपकरणों का प्रयोग करता था ।
Ans- ( b )
11. वृहद पाषाण स्मारकों की पहचान की गई है
( a ) संन्यासी गुफाओं के रूप में
( b ) मृतक को दफनाने के स्थानों के रूप में
( c ) मंदिर रूप में
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ( b )
12. दक्षिण भारत की महापाषाणिक समाधियाँ किस काल से सम्बन्धित मानी जाती हैं ?
( a ) पूर्व - पाषाण काल
( b ) नव - पाषाण काल
( c ) ताम्र - पाषाण काल
( d ) लौह काल
Ans- ( d )
13. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से सम्बन्धित है ?
( a ) बुदिहाल
( b ) संगन कल्लू
( c ) कोलडिहवा
( d ) ब्रह्मगिरी
Ans- ( b )
14. राख के टीले किस क्षेत्र की नवपाषाणिक संस्कृति से सम्बन्धित हैं ?
( a ) पूर्वी भारत
( b ) दक्षिण भारत
( c ) उत्तरी विंध्य क्षेत्र
( d ) कश्मीर घाटी
Ans-( b )
15. पूर्व पाषाण कालीन मानव का मुख्य धंधा था
( a ) कृषि
( b ) मिट्टी के बर्तन बनाना
( c ) पशुपालन
( d ) शिकार खेलना
Ans- ( b )
16. ' सिहावल ' एक पुरास्थल है
( a ) निम्न पूर्व पाषाण संस्कृति का
( b ) मध्य पूर्व पाषाण संस्कृति का
( c ) उच्च पूर्व पाषाण संस्कृति का
( d ) मध्य पाषाण संस्कृति का
Ans- ( a )
17. लंबवत पुरातात्विक उत्खनन के द्वारा किसी संस्कृति के इनमें से किस पक्ष का विशेष ज्ञान होता है ?
( a ) संस्कृति के क्षेत्र विस्तार का
( b ) संस्कृति के आकार का
( c ) संस्कृति के स्वरूप का
( d ) संस्कृति के काल - मापन का
Ans- ( d )
18. अल्मोड़ा के निकट लखुओडयार पर लाल रंग से उकेरी गई जो मानव आकृतियाँ मिली हैं , वे किस काल की हैं ?
( a ) वैदिक काल
( b ) कुषाण काल
( c ) पाषाण काल
( d ) चन्द काल
Ans- ( c )
19. प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था
( a ) कृषि
( b ) शिकार
( c ) शिल्पकर्म
( d ) व्यापार
Ans- ( a )
20. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है ?
( a ) पुरा पाषाण युग ( Old stone age )
( b ) नव पाषाण युग ( New stone age )
( c ) ताम्र पाषाण युग ( Copper age )
( d ) लौह युग ( Iron age )
Ans- ( c )
21. मध्य प्रदेश में प्रागैतिहासिक शिलाचित्र कहाँ पाए जाते हैं ?
( a ) बाघ की गुफाएँ
( b ) उदयगिरि
( c ) सोनगिरि
( d ) भीमबेटका
Ans- ( d )
22. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?
( a ) घघरिया
( b ) भीमबेटका
( c ) लेखाहिया
( d ) आदमगढ़
Ans- ( b )
23. भारत के कुछ क्षेत्रों में लोग जमीन के अन्दर गड्ढों में रहते थे , इस बात का संकेत खुदाई से निम्नलिखित में मिलता है
( a ) बिहार
( b ) कश्मीर
( c ) कर्नाटक
( d ) राजस्थान
Ans- ( b )
24. नवपाषाण कालीन गर्त - निवासों के अवशेष कहाँ से मिले थे ?
1. बुर्जहोम
2 गफक्राल
3. कुचई
4 महगड़ा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
( a ) 1 एवं 4
( b ) 2 एवं 3
( c ) 3 एवं 4
( d ) 1 एवं 2
Ans- ( d )
25. मानव शवाधानों में कुत्ते दफनाये गये थे
( a ) गुफकराल में
( b ) बुर्जेहोम में
( c ) मार्तण्ड में
( d ) मेहरगढ़ में
Ans- ( b )
26. गर्त निवास निम्न में से किस संस्कृति का विशिष्ट लक्षण है ?
( a ) हड़प्पा संस्कृति
( b ) मध्य गंगा घाटी की नव पाषाणिक संस्कृति
( c ) बलूचिस्तान की ताम्र पाषाणिक संस्कृति
( d ) कश्मीर घाटी की नव पाषाणिक संस्कृति
Ans- ( d )
27. निम्नलिखित में से किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है ?
( a ) ब्रह्मगिरि
( b ) बुर्जहोम
( c ) चिराँद
( d ) मास्की
Ans- ( b )
28. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मानव के साथ कुत्ते को दफनाए जाने । the Dog ) का साक्ष्य मिला है ?
( a ) बुर्जहोम
( b ) कोल्डीहावा
( c ) चौपानी
( d ) माण्डो
Ans- ( a )
29. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवपाषाण स्तर पर गेहूँ एवं जौ की खेती के सर्वप्रथम प्रमाण मिलते हैं ?
( a ) रंगपुर
( b ) लोथल
( c ) मेहरगढ़
( d ) कोलडिहवा
Ans- ( c )
30. बुर्जहोम के नवपाषाणकालीन शवाधानों में मनुष्य के साथ किस पालतू जीव को द़फनाने की प्रथा प्रचलित थी ?
( a ) गाय
( b ) कुत्ता
( c ) कबूतर
( d ) घोड़ा
Ans- ( b )
Comments
एक टिप्पणी भेजें