4 March Current Affairs 2022 | Daily Current Affairs in Hindi PDF - 4 March 2022 करंट अफेयर
Join Telegram Channel For Govt Exam
Q.1 . हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है ?
a . 02 मार्च
b . 03 मार्च
c . 01 मार्च
d . इनमें से कोई नहीं
Q.2 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया है ?
3. मणिपुर
b . नागालैंड
c . असम
d . इनमें से कोई नहीं
Important -
•01 March- विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस , शून्य भेदभाव दिवस
•02 March- सिविल लेखा दिवस
• नदियों में नाईट नेविगेशन मोबाइल एप लांच करने वाला पहला राज्य असम बना
● असम सरकार ने रतन टाटा जी को असम वैभव पुरस्कार से सम्मानित किया
• पर्यटन संजीवनी योजना शुरू की गयी ।
• वांचुवा महोत्सव मनाया गया , ब्रह्मपुत्र मुकुता क्रूज शुरू हुआ
• धनवंतरी योजना , ढींग एक्सप्रेस हिमा दास
● भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ देखा गया
• असम के लोकनृत्य बिहू , बगरूम्बा , भोराल , झुमुर
● राज्य सरकार ने ' ओरुनोड़ोई योजना शुरू की
• काजीरंगा , मानस , नामेरी , ओरंग , डिब्रू सैखोवा , रायमोना ( कोकराझार में ) , देहिंग पटकई नेशनल पार्क ...... मध्य प्रदेश ( 10 ) > अंडमान निकोबार ( 09 ) > असम ( 07 )
•मनोहारी गोल्ड टी देश की सबसे महंगी बिकने वाली चाय बनीं
• दुनिया का पहला जेनेटिकली मोडिफाइड रबर का पौधा उगाया गया ( रवर रिसर्च इंस्टीटयूट ऑफ़ इंडिया केरल ने तैयार किया
Q.3 . हाल ही में किसने अनारक्षित , प्लेटफ़ॉर्म टिकिट के लिए IRCTC के साथ साझेदारी की है ?
a. गूगल पे
b . Paytm
c . फ़ोन पे
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में भारतीय वायुसेना कहाँ वायुशक्ति अभ्यास ' आयोजित करेगी ?
a. गुजरात
b . महाराष्ट्र
c . राजस्थान
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5 . हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत और कौनसा देश जलवायु परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील हैं ?
a. बांग्लादेश
b . पाकिस्तान
c . श्री लंका
d . इनमें से कोई नही
Q.6 . हाल ही में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी की संख्या के मामले में कौन शीर्ष पर रहा हैं ?
a . USA
b . चीन
C. भारत
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल ही में ' यशराज फिल्म्स ' के नए सीईओ कौन बने हैं ?
a . दीपम चटर्जी
b . संदीप बख्सी
C. अक्षय विधानी
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए एक पैनल का गठन किया है ?
a . आंध्र प्रदेश
b . हिमाचल प्रदेश
c . मध्य प्रदेश
d इनमें से कोई नहीं
Important -
• पहला जैव विविधता पार्क मंडी में बना है ।
• 9 वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 हिमाचल प्रदेश में शुरू हुयी है
• पहला पूर्ण रूप से Covid - 19 टीकाकरण वाला राज्य बना
• हिमाचल प्रदेश की पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया
● Great Himalayan , Pin Vally , Khirganga National Park
● सूरजताल झील , नाको झील , रेणुका झील , चंद्रताल झील , खजियार झील , मछियाल झील , प्रगु झील
• 100 % घरों में LPG कनेक्शन वाला पहला राज्य
● डिजिटल साथी बच्चों का सहारा फोन हमारा योजना लांच हुयी
• मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना
• मुख्य न्यायधीश मोहम्मद रफीक
• रोहतांग दर्रा , शिपकीला दर्रा , बाडालाचा दर्रा
• लोकनृत्य- छपेली तंडानाव
Q.9 . हाल ही में भारत और अमेरिका ने 19 वीं सैन्य सहयोग की बैठक कहाँ आयोजित की है ?
a. आगरा
b . मुंबई
c . नई दिल्ली
d . इनमें से कोई नहीं
Q.10 . हाल ही में डिजिटल परिवर्तन के लिए महिंद्रा ने किसके साथ भागीदारी की है ?
a. फेसबुक
b . गूगल क्लाउड
c . अमेजन
d . इनमें से कोई नहीं I
Q.11 . हाल ही में स्ट्रेंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट ने निखत जरीन और नीतू ने कौनसा पदक जीता है ?
a . रजत
b . कांस्य
c . स्वर्ण
d . इनमें से कोई नहीं
Q.12 . हाल ही में NIC टेक कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
a. मुंबई
b . नई दिल्ली
c . बंगलौर
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में विश्व बैंक ने अपने किस भारत प्रमुख को MIGA का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है ?
a . संजय पांडे
b . अमरनाथ पाण्डेय
c . जुनैद कमाल अहमद
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में रूडकी वाटर कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया है ?
a . राजनाथ सिंह
b . गजेन्द्र सिंह शेखावत
c . एम वेंकैया नायडू
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के नए कमांडिंग इन चीफ कौन बने हैं ?
2. विवेक राम
b . हार्दिक जोशी
c . श्रीकुमार प्रभाकरन
d . इनमें से कोई नहीं
Read more :
Comments
एक टिप्पणी भेजें