Madhya Pradesh General Knowledge Questions and Answers

4:44 pm

Q.1 मध्यप्रदेश का वैदिक साहित्य में उल्लेख किस रूप में प्राप्त होता है?

(A) अवति तथा चेदि
(B) दक्षिणापथ तथा रेवोत्तर✔️
(C) दशार्ण तथा अनूप
(D) अनूपदेश तथा कारूष देश


Q.2 अविभाजित मध्यप्रदेश (वर्ष 1956) की भौगोलिक स्थिति का विस्तार बताइए?
(A) 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 26°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ पूर्वी देशांतर से 82°48′ पूर्वी देशांतर
(B) 17°48′ उत्तरी अक्षांश से 28°32′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ पूर्वी देशांतर से 81°51′ पूर्वी देशांतर
(C) 17°46′ उत्तरी अक्षांश से 26°30′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°9′ पूर्वी देशांतर से 84°51′ पूर्वी देशांतर✔️
(D) 17°48′ उत्तरी अक्षांश से 28°32′ उत्तरी अक्षांश तथा 74°8′ पूर्वी देशांतर से 81°51′ पूर्वी देशांतर


Q.3 अविभाजित मध्यप्रदेश (वर्ष 1956) का पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण की ओर विस्तार कितना था?
(A) 996 किमी. और 1127 किमी.✔️
(B) 1050 किमी. और 1240 किमी.
(C) 1042 किमी. और 1150 किमी.
(D) 930 किमी. और 1127 किमी.


Q.4 अविभाजित मध्य प्रदेश (वर्ष 1956) का कुल क्षेत्रफल कितना था?
(A) 4,42,447 वर्ग किमी.
(B) 4,18,496 वर्ग किमी.
(C) 4,43,445 वर्ग किमी.
(D) 4,43,446 वर्ग किमी.✔️


Q.5 मध्य प्रांत एवं बरार का प्रथम मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया था?
(A) एल. पी. खरे✔️
(B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) पं. रविशंकर शुक्ल
(D) पं. शंभूनाथ शुक्ला