Today Current Affairs in Hindi | 24 Jun Current Affairs

7:34 pm

Today Current Affairs in Hindi | 24 Jun Current Affairs 


✍️Daily Current Affairs Questions Answers 


If You Are Interested in Current Affairs You Can Comment Now

24 जून करंट अफेयर्स क्वेश्चन आंसर

प्रश्न – हाल ही में कहाँ पहला ओलम्पिक ईस्पोर्ट्स सप्ताह शुरू हुआ है ?

उत्तर – सिंगापुर।

प्रश्न – किसने हाल ही में प्रथम ‘अंतराष्ट्रीय खेल फिल्म महोत्सव’ की मेजबानी की है ?

उत्तर – कोलकाता।

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने EWS छात्रों को फीस में 50% छूट देने की घोषणा की है ?

उत्तर – महाराष्ट्र।

प्रश्न – कौनसा देश हाल ही में भारत में अपने दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा ?

उत्तर – अमेरिका।

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘पॉलिटेक्निक चलो अभियान’ शुरू किया है ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश।

प्रश्न – किस राज्य ने हाल ही में दूध प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए NDDB के साथ साझेदारी की है ?

उत्तर – हिमाचल प्रदेश।

प्रश्न – हाल ही में किस IIT ने ‘क्लाउड सीडिंग’ के लिए सफलतापूर्वक परिक्षण उड़ान आयोजित की है ?

उत्तर – IIT कानपुर।

प्रश्न – देश की सबसे बड़ी ‘निजी कोच फैक्ट्री’ का उद्धघाटन हाल ही में कहाँ हुआ है ?

उत्तर – तेलंगाना।

प्रश्न – हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना के लिए कहाँ ‘इंटीग्रेटेड सिम्म्युलेटर काम्प्लेक्स’ का उद्धघाटन किया है ?

उत्तर – केरल

प्रश्न – एशियाई U-21 स्नूकर चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – कांस्य।