4 अगस्त करंट अफेयर्स 2022 - करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी
This Current Affair UPSC CSE, SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, NDA, CDS, DSSSB, KVS, CTET, UPPSC, MPSSC, STATE PCS, SSC RAILWAY BANK, DEFENCE, ALL OTHER EXAMS For Very Important Read And Practice Daily Current Affairs One Question and Comment Right Answer
हेलो दोस्तों आज है 4 August 2022 और 4 August 2022 Current Affairs hindi & English से रिलेटेड सभी करंट अफेयर क्वेश्चन आंसर इस पोस्ट में प्रोवाइड करा रहे हैं जो कि सभी एग्जाम के लिए उपयोगी होंगे
Daily Current Affairs Hindi Series 2022
Q.1 ऑनलाइन सरकारी ई - टैक्सी सेवा सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य कौन - सा होगा ?
( a ) गोवा
( b ) केरल
( c ) असम
( d ) पंजाब
Q.2 19 अगस्त से 06 सितंबर , 2022 तक किस देश में ' पिच ब्लैक ' युद्ध अभ्यास आयोजित किया जाएगा ?
( a ) भारत
( b ) जापान
( c ) अमेरिका
( d ) ऑस्ट्रेलिया
Q.3 03 अगस्त , 2022 को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ( CVC ) के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है ?
( a ) संजय कोठारी
( b ) सुरेश एन . पटेल
( c ) अरविंद कुमार
( d ) प्रवीण श्रीवास्तव
Q.4 अगस्त , 2022 में किस देश की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान यात्रा पर पहुंचीं है ?
( a ) रूस
( b ) कनाडा
( c ) सिंगापुर
( d ) अमेरिका
Q.5 हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ( RBI ) ने द्वारा जारी वित्तीय समावेशन सूचकांक ( FI Index ) मार्च 2022 तक कितना रहा है ?
( a ) 56.4
( b ) 53.9
( c ) 51.9
( d ) 48.4
Q.6 01 अगस्त , 2022 को किस राज्य में आदिपूरम महोत्सव मनाया गया है ?
( a ) केरल
( b ) तेलंगाना
( c ) ओडिशा
( d ) तमिलनाडु
Q.7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना का शुभारंभ किया है ?
( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) कर्नाटक
( c ) राजस्थान
( d ) झारखंड
Q.8 हाल ही में चर्चा में रही मनीषा रोपेटा किस देश से संबंधित है ?
( a ) भारत
( b ) नेपाल
( c ) पाकिस्तान
( d ) बांग्लादेश
Q.9 हाल ही में किस राज्य ने छात्रों को डिजिटल | जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ' मिशन भूमिपुत्र ' लॉन्च किया है ?
( a ) असम
( b ) बिहार
( c ) सिक्किम
( d ) हरियाणा
Q.10 02 अगस्त , 2022 को भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कौन - सा मेडल जीता है ?
( a ) स्वर्ण पदक
( b ) रजत पदक
( c ) कांस्य पदक
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer - 1.(b) 2.(d) 3.(b) 4.(d) 5.(a) 6.(d) 7.(b) 8.(c) 9.(a) 10.(b)
Comments
एक टिप्पणी भेजें