12 August Current Affairs Question Answers
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 12 अगस्त 2022
Current Affairs Quiz Series 2022
12 अगस्त करंट अफेयर्स 2022 - करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी
हेलो दोस्तों आज है 12 August 2022 और 12 August 2022 Current Affairs hindi & English से रिलेटेड सभी करंट अफेयर क्वेश्चन आंसर इस पोस्ट में प्रोवाइड करा रहे हैं जो कि सभी एग्जाम के लिए उपयोगी होंगे
Daily Current Affairs Hindi Series 2022
Q.1 . हाल ही में असम और किस राज्य ने सीमा विवाद के समाधान पर संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किये हैं ?
a . मणिपुर
b . मिजोरम
c . अरुणाचल प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q.2 . हाल ही में ICC महिला T201 खिलाड़ी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है
a . मेग लानिंग
b . रेणुका सिंह
c . बेथ मूनी
d . इनमें से कोई नहीं
Q.3 . हाल ही में किसने ' वर्चुअल एशियाई क्षेत्रीय फोरम की बैठक की मेजबानी की है ?
a . नीति आयोग
b . चुनाव आयोग
c . विदेश मंत्रालय
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में 44 वें शतरंज ओलंपियाड 2022 में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने कौनसा पदक जीता है ?
a . रजत
b . स्वर्ण
c . काश्य
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5 . हाल ही में रूडी कर्टजन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a . लेखक
b . अंपायर
c . अभिनेता
d . इनमें से कोई नहीं
Q.6 . हाल ही में कैबिनेट ने भारत और किस देश के बीच ऑडियो विजुअल सह प्रोडक्शन संधि को मंजूरी दी है ?
a . ऑस्ट्रेलिया
b . सिंगापुर
c . मलेशिया
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . FIDE द्वारा शतरंज ओलंपियाड 2026 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
a . भारत
b . पाकिस्तान
c . उज्बेकिस्तान
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल ही में किसने JCIHK द्वारा विश्व महिला उद्यमी पुरस्कार 2022 जीता है ?
a . मनीषा रोपेटा
b . संगीता अभयान
c . श्वेता सिंह
d . इनमें से कोई नहीं
Q.9 . हाल ही में किस राज्य ने नया ' अनुच्छेद 3A ' सम्मिलित करने के लिए संविधान ( संशोधन ) विधेयक 2022 पेश किया है ?
a . आंध्र प्रदेश
b . ओडिशा
c . पश्चिम बंगाल
d . इनमें से कोई नहीं
Q.10 . हाल ही में लंदन में कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में भवानी देवी ने कौनसा पदक जीता है ?
a . रजत
b . स्वर्ण
c . कांस्य
d . इनमें से कोई नहीं
Q.11 . हाल ही में किसने ऋण देने के लिए पीरामल फाइनेंस के साथ साझेदारी की है ?
a . गूगल पे
b . फोन पे
c . Paytm
d . इनमें से कोई नहीं I
Q.12 . हाल ही में कारगिल नायक योगेन्द्र सिंह यादव की जीवनी ' ब्रावो यादव ' किसके द्वारा लिखी गयी है ?
a . मनोज प्रभाकर
b . दीपक सिंह
c . प्रमोद कुमार
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में किस देश के पूर्व एथलीट ' PV कामराज ' का निधन हुआ है ?
a . श्री लंका
b . बांग्लादेश
c . भारत
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ' 2G एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया है ?
a . भोपाल
b . पानीपत
c . वाराणसी
d , इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में Fish and Seafood ' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
a . अमित शाह
b . डॉ जितेन्द्र सिंह
c . पुरुषोत्तम रुपाला
d . इनमें से कोई नहीं
Answer - 1.a 2.c 3.b 4.c 5.b 6.a 7.c 8.b 9.a 10.b 11.c 12.b 13.c 14.b 15.c
Comments
एक टिप्पणी भेजें