Indian Geography important Question | Indian Geography Series In Hindi

7:35 pm

Indian Geography Question Answer With Explanation 

Geography important Question Answer 

UPSC, STATE PSC, SSC CGL, BANK, RAILWAY 


Indian Geography Question Answer Hindi One Liner


Test Series Hindi has brought important General Knowledge Question Answer series for you, in this series you will be provided with the most important question answers related to each exam, you will keep following us to see this series.


This Geography Question And Answer important for all Exam General Knowledge


This Geography Question UPSC CSE, SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, NDA, CDS, DSSSB, KVS, CTET, UPPSC, MPSSC, STATE PCS, SSC RAILWAY BANK, DEFENCE, ALL OTHER EXAMS  For Very Important Read And Practice Geography One Question and Comment Right Answer


Indian Geography important Question | Geography Oneliners



1. आठ डिग्री चैनल निम्नलिखित में से किसको पृथक करता है ? 

( a ) भारत को श्रीलंका से 

( b ) लक्षद्वीप को मालदीव से 

( c ) अंडमान को निकोबार द्वीप समूह से 

( d ) इंदिरा पॉइंट को इंडोनेशिया से 


उत्तरः ( b ) व्याख्या आठ डिग्री चैनल लक्षद्वीप ( भारत ) को मालदीव से अलग करता है । 


2. भारत में निम्नलिखित स्थानों में से कौन - सा एक कर्क रेखा से निकटतम है ? 

( a ) आइयॉल 

( b ) राजकोट

( c ) कोलकाता  

( d ) इम्फाल 


उत्तरः ( a ) व्याख्या भारत के उपर्युक्त स्थानों में से कर्क रेखा से निकटतम स्थान आइयॉल ( मिजोरम ) है । कर्क रेखा भूमध्य रेखा से 23 ° 30 उत्तरी अक्षाश में स्थित रेखा , भारत के कुल 8 राज्यों गुजरात राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , झारखंड , पश्चिम बंगाल , त्रिपुरा एवं मिजोरम से होकर गुजरती है ।

 ● मानक समय रेखा ( 82-30 ) एवं कर्क रेखा आपस में एक - दूसरे को छत्तीसगढ़ में काटती हैं 

 ● ' माही नदी ' कर्क रेखा को दो बार काटती है ।  


3. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक की सीमाएँ अन्य राज्यों की अधिकतम संख्या के साथ साझी है ? 

( a ) मध्य प्रदेश 

( b ) पश्चिम बंगाल 

( c ) छत्तीसगढ़

( d ) आंध्र प्रदेश 


उत्तरः ( c ) व्याख्याः उपर्युक्त राज्यों में से छत्तीसगढ़ राज्य सर्वाधिक राज्यों के साथ सीमा साझा करता है । 


• छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य > ( 7 राज्य ) > मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , झारखंड , ओडिशा , आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , महाराष्ट्र 

• मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य > ( 5 राज्य ) > उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र , गुजरात , राजस्थान

• पश्चिम बंगाल के  पड़ोसी राज्य  > ( 5 राज्य ) > सिक्किम , असम , बिहार , ऑडिशा , झारखंड

• आंध्र प्रदेश के पड़ोसी राज्य > ( 5 राज्य ) > तेलंगाना , कर्नाटक , तमिलनाडु  , ओडिशा , छत्तीसगढ़ 


Note : सर्वाधिक पड़ोसी राज्यों वाला राज्य उत्तर प्रदेश है 8 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश ( दिल्ली ) ।


4. सिक्किम राज्य निम्नलिखित में से किनसे घिरा हुआ है ? 

( a ) चीन , नेपाल , भूटान और पश्चिम बंगाल 

( b ) भूटान , नेपाल , पश्चिम बंगाल और असम 

( c ) चीन , नेपाल , पश्चिम बंगाल और असम 

( d ) चीन , भूटान , पश्चिम बंगाल और असम 


उत्तरः ( a ) व्याख्याः उपर्युक्त में से विकल्प ( a ) सत्य है । सिक्किम राज्य चीन , नेपाल , भूटान देशों एवं पश्चिम बंगाल से अपनी भौगोलिक सीमा साझा करता है । 


5. निम्नलिखित में से कौन - सा द्वीप अरब सागर में लघु प्रवालद्वीप वलयों और प्रवाल भित्तियों से बना है ? 

( a ) मालदीव 

( b ) अंडमान

( c ) श्रीलंका  

( d ) लक्षद्वीप 


उत्तरः ( d ) 

व्याख्या :- लक्षद्वीप ' अरब सागर में लघु प्रवालद्वीप - वलयों एवं प्रवाल भित्तियों से बना एक द्वीप समूह है । यहाँ द्वीपों की कुल संख्या 36 है जबकि इनमें से केवल 10 ही आबाद हैं । 


• चैनल , मिनिकॉय को लक्षद्वीप के अन्य द्वीपों ( मुख्य लक्षद्वीप ) से अलग करता है । लक्षद्वीप की राजधानी ' कवारती 9 ° चैनल के उत्तर में स्थित है

 •' 8 ' चैनल ' लक्षद्वीप ( मिनिकॉय ) को मालदीव से अलग करता है । 


6. मैकमहोन रेखा ( मैकमोहन रेखा ) का उल्लेख भारत के साथ किस देश के संबंध के संदर्भ में किया जाता है ? 

( a ) बांग्लादेश

( b ) चीन 

( c ) म्यांमार

( d ) नेपाल   


उत्तरः( b ) व्याख्या : मैकमोहन रेखा ( McMahon Line ) , भारत एवं चीन के मध्य एक सीमा विभाजक रेखा है। 

• मैकमोहन रेखा तत्कालीन ब्रिटिश भारत सरकार में विदेश सचिव रहे ' सर हेनरी मैकमोहन ने खींची थी , जो ब्रिटेन , चीन व तिव्बत के मध्य हुए शिमला सम्मेलन ( सन् 1913-14 ) के मुख्य वार्ताकार भी थे ।

 • ध्यातव्य है कि इसी मैकमोहन रेखा के निर्धारण के फलस्वरूप देश के उत्तर - पूर्व में स्थित अरुणाचल प्रदेश को भारत के एक अभिन हिस्से के रूप में दृष्टिगत किया गया था। 


7. निम्नलिखित में से कौन - सा एक शहर पोर्ट पर से भौगोलिक रूप से सबसे नजदीक है ? 

( a ) कोलकाता 

( b ) कुआलालम्पुर

( c ) सिंगापुर  

( d ) यान


 उत्तरः ( d ) व्याख्याः उपर्युक्त शहरों में से पोर्ट ब्लेयर से निकटतम भौगोलिक दूरी वाला शहर ' यांगून ' ( Yangon ) है । 

• पोर्ट ब्लेयर ( दक्षिणी अंडमान में स्थित ) , अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की राजधानी है । यांगून , म्याँमार का एक प्रमुख शहर है । म्याँमार की राजधानी ' नेप्यीता ' ( Nay Pyi Taw ) है । 


8. म्यांमार के साथ भारत के कितने राज्यों की साझी सीमा है ? 

( a ) 2 

( b ) 3

( c ) 4  

( d ) 5 


उत्तरः ( c ) व्याख्याः म्यांमार के साथ भारत के 4 राज्यों की साझी सीमा है । वे सीमावर्ती राज्य हैं- अरुणाचल प्रदेश , नगालैंड , मणिपुर और मिज़ोरम 

• म्याँमार भारत के साथ लगभग 1,643 किमी . लंबी सीमा रेखा साझा करता है । 


9. ज्वालामुखी द्वीप ' बैरन आइलैंड ' कहाँ पर स्थित है ? 

( a ) चिली 

( b ) भारत 

( c ) इटली 

( d ) आइसलैंड 


उत्तरः ( b ) 

व्याख्या : ' बैरन आइलैंड ' भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखीय द्वीप है । जो कि अंडमान - निकोबार द्वीप समूह में स्थित है । 

• हालांकि अंडमान - निकोबार द्वीप समूह में ही ' नारकोंडम द्वीप ' है जो कि एक प्रसुप्त / सुषुप्त ज्वालामुखी ( Dormant Volcano ) है । 


10. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन - सा एक ' दस अंश जलमार्ग ' द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है ? 

( a ) अंडमान एवं निकोबार 

( b ) निकोबार एवं सुमात्रा

( c ) मालदीव एवं लक्षद्वीप  

( d ) सुमात्रा एवं जावा


उत्तर : ( a ) 

 व्याख्या : 10 ° जलमार्ग अथवा चैनल , एक संकीर्ण जलीय भाग है । यह चैनल भारत के बंगाल की खाड़ी में अवस्थित अंडमान - निकोबार द्वीप समूह के लिटिल अंडमान एवं कार निकोबार द्वीपों को अलग करता है । अतः विकल्प ( a ) सही है । 

• निकोबार , सुमात्रा से महान चैनल ( Great Channel ) द्वारा अलग होता है ।

• मालदीव तथा लक्षद्वीप को 8 ° चैनल अलग करता है । 

• जावा एवं सुमात्रा ' सुंडा जलसंधि ' द्वारा पृथक होते हैं । 


11. निम्नलिखित में से कौन - सा शहर दिल्ली के सबसे समीप के देशांतर पर स्थित है ? 

( a ) बंगलूरू 

( b ) हैदराबाद

( c ) नागपुर 

( d ) पुणे


उत्तर : ( a ) 

व्याख्याः  

बंगलूरू - 77.59 ° E 

दिल्ली- 77.10 ° E 

हैदराबाद 78.48 ° E 

नागपुर - 79.088 ° E 

पुणे- 73.85 ° E   

• देशांतरीय अवस्थिति के आधार पर बंगलूरू , दिल्ली के सबसे समीप के देशांतर पर स्थित है अतः विकल्प ( a ) सही होगा ।