INDIAN GEOGRAPHY QUESTIONS
Top 100++ Geography GK One Liner Questions Answers Indian Geography GK
दोस्तों आज हम भूगोल से गवर्नमेंट एग्जाम में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर को आपके लिए लेकर आए हैं जिन का महत्व हर गवर्नमेंट एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
Geography Questions And Answers
UPSC CSE, SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, NDA, CDS, DSSSB, KVS, CTET, UPPSC, MPSSC, STATE PCS, SSC RAILWAY BANK, DEFENCE, ALL OTHER EXAMS For Very Important Read And Practice Top Geography Questions and answers One Question and Comment Right Answer
📝 भारतीय भूगोल से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : 09 #Geography
1. कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है?
-- सिक्किम में
2. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन सी है?
-- अरावली
3.अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है?
-- गुरू शिखर
4. सबसे बडा हिमनद (ग्लेशियर) कौन सा है?
-- सियाचिन
5. हिमालय के सर्वोच्च शिखर की ऊँचाई कितनी है?
-- 8850 मीटर
6. कौन सी पहाडि़यॉं नर्मदा और ताप्ती नदियों के बीच है?
-- सतपुडा की पहाडि़यॉ
7. खैबर दर्रा कहॉ स्थित है?
-- पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच
8. पालधार दर्रा किन दो राज्यों को जोड़ता है?
-- केरल व तमिलनाडु
9. नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
-- उत्तराखण्ड में
10. जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रें से होकर जाता है?
-- बनिहाल दर्रा
11. किस नदी के किनारे पर प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है?
-- नर्मदा नदी
12. विश्व का सबसे बडा डेल्टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है?
-- गंगा एवं ब्रम्हपुत्र द्वारा
13. किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा का निर्माण करती है?
-- देवप्रयाग में
14.अरावली पर्वत श्रृंखला किस नदी प्रणाली से विभाजित होती है?
-- चम्बल एवं साबरमती
15. लूनी नदी कहा गिरती है?
-- कच्छ का रन में
16. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से कौन सी नदियां निकलती है?
-- सतलज,सिन्धु, ब्रम्हपुत्र
17. कौन सी नदी बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है?
-- ब्रम्हपुत्र
18. किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है?
-- कावेरी नदी को
19. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है?
-- मूँगफली
20. राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
-- जयपुर
21. उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?
-- जस्ता
22. महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है?
-- घनत्त्व
23. प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
-- कोरोमण्डल तट
24. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है?
-- छोटा नागपुर पठार
25. ‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है?
-- भागीरथी
26. किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है?
-- टारनैडो
27. भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है?
-- पतझड़ वन
28. बहुचर्चित 'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
-- गुजरात
29. भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है?
-- सदाबहार
30. भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
-- उत्तर प्रदेश
31. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?
-- 23 सितम्बर
32. भारत में नमक की प्राप्ति मुख्य रूप से किस स्रोत से होती है?
-- सागरीय जल-- चट्टानी नमक की परतें, झील एवं मृदा जल
33. किस नदी को वृहद गंगा के नाम से भी जाना जाता है
-- गोदावरी को
34. कौन सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है
-- कोसी
35. कौन सी नदी कपिल जलधारा प्रपात का निर्माण करती है
-- नर्मदा
36. कौन सी नदी ओडिशा का शोक कही जाती है
-- ब्राम्हणी
37. वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी है
-- गोदावरी की
38. किस नदी पर सबसे लम्बा सडक पुल बना है
-- गंगा
39. कौन सी नदी विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप मजुली बनाती है
-- ब्रम्हपुत्र
40. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है
-- मध्यप्रदेश में
41. कौन सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है
-- ताप्ती नदी
42. कौन सी नदी पर भारत व पाकिस्तान का जल समझौता हुआ है
-- सिन्धु
43. सिन्धु समझौते के अनुसार भारत सिन्धु नदी के कितने प्रतिशत जल का प्रयोग कर सकता है
-- 20 प्रतिशत
44. कौन सी नदी भारत के केवल जम्मू कश्मीर राज्य से होकर बहती है
-- सिन्धु नदी
45. पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियॉ है
-- कृष्णा नदी की
46. दमोदर नदी कहा से निकलती है
-- छोटा नागपुर के पठार से
47. किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है?
-- जलोढ़ मिट्टी
48. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से आच्छादित है?
-- 24%
49. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है?
-- दोमट
Comments
एक टिप्पणी भेजें