10 August 2020 Current Affairs

1:08 pm

 10 August 2020 Current Affairs 


Q.1. विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?

Ans. 09 अगस्त


Q.2. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन पर किस इंटरेक्टिव अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया है ?

Ans. राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र


Q.3. RBI ने बैंकों को सोने के मूल्य का कितने प्रतिशत तक लोन देने की घोषणा की है ?

Ans. 90%


Q.4. किस संगठन ने साइबर हमलों के कारण रूस चीन और उत्तर कोरिया के संगठनो पर प्रतिबंध लगाया है ?

Ans. यूरोपीय यूनियन


Q.5. BCCI ने किस कंपनी के साथ स्पांसरशिप सौदा स्थगित किया है ?

Ans. Vivo


Q.6. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र कहाँ खोला जाएगा ?

Ans. उत्तराखंड


Q.7. किस देश ने तुर्की के सांसद को अपना प्रतिष्ठित पुरस्कार देने की घोषणा की है ?

Ans. पाकिस्तान


Q.8. 'फ्यूचर ब्रांड सूचकांक 2020' में कौन शीर्ष पर रहा है ? 

Ans. Apple 🍎


Q.9.  किस राज्य सरकार ने न्यायिक सेवा में अधिक पिछड़े वर्ग को 05% आरक्षण देने की घोषणा की है ?

Ans. राजस्थान


Q.10. NHAI ने किस IIT के साथ समझौता किया है ?

Ans. IIT दिल्ली