Geography Top One Liner Q&A Quiz Hindi

9:03 am

दोस्तों आज हम भूगोल से गवर्नमेंट एग्जाम में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर को आपके लिए लेकर आए हैं जिन का महत्व हर गवर्नमेंट एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

Geography Questions And Answers 


UPSC CSE, SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, NDA, CDS, DSSSB, KVS, CTET, UPPSC, MPSSC, STATE PCS, SSC RAILWAY BANK, DEFENCE, ALL OTHER EXAMS  For Very Important Read And Practice Top Geography Questions and answers  One Question and Comment Right Answer 


🔵 'सम्पूर्ण भूगोल के टॉप Gk 🔵


प्रश्‍न 1. सूरत शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?

उत्तर – ताप्ती नदी


प्रश्‍न 2. भारत की किस नदी में अंतर्देशीय जल निकासी है ?

उत्तर – लूनी


प्रश्‍न 3. भारत के कृत्रिम बंदरगाह कौन से है ?

उत्तर – चेन्नई या मद्रास


प्रश्‍न 4. भारत में कितने मुख्य बंदरगाह है ?

उत्तर – 12


प्रश्‍न 5. मूल रूप से पर्यावरण नियोजन से संबंधित संगठन है ?

उत्तर – नीरी


प्रश्‍न 6. शांत घाटी किस राज्य में है ?

उत्तर – केरल


प्रश्‍न 7. केरल की नीरव घाटी में स्थित वन किस प्रकार के वनों के उदाहरण है ?

उत्तर – उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन

प्रश्‍न 8. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन से है ?

उत्तर – कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान


प्रश्‍न 9. पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत में जंगल का अनुपात कितना होना चाहिए ?

उत्तर – 31-34% प्रतिशत


प्रश्‍न 10. गंगा डेल्टा के मैंग्रोव वनों को क्या कहते है ?

उत्तर – सुंदरबन


प्रश्‍न 11. हरियाणा में प्रसिद्ध पक्षी अभयारण्य कौन-सा है ?

उत्तर – सुल्तानपुर


प्रश्‍न 12. ये एकमात्र सेक्यूरी है जहाँ कश्मीरी किंवदंतियां पाई जाती है ?

उत्तर – दाचीग्राम


प्रश्‍न 13. प्रसिद्ध गिर वन कहाँ स्थित है ?

उत्तर – गुजरात


प्रश्‍न 14. मैंग्रोव क्या है ?

उत्तर – डेल्टाई वन, वर्षा वन, उष्णकटिबंधीय वन


प्रश्‍न 15. सुंदरी वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाया जाता है ?

उत्तर – ज्वारीय वन

प्रश्‍न 16. बायोस्फीयर रिजर्व की पहली परियोजना योजना कौन-सी थी ?

उत्तर – नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व


प्रश्‍न 17. वैश्विक विरासत वन किसे माना जाता है ?

उत्तर – असम में काजीरंगा, पश्चिम बंगाल में सुंदरवन


प्रश्‍न 18. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर – गैंडा


प्रश्‍न 19. भारत में समुद्री गाय किस बायो रिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है ?

उत्तर – मन्नार की खाड़ी में


प्रश्‍न 20. मध्य प्रदेश में शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए महत्वपूर्ण है ?

उत्तर – तेंदुआ और चीता