100 Very important geography top one liner General Knowledge Q&A based on Lucent

2:43 pm

100 Very important geography top one liner General Knowledge Q&A based on Lucent 

Geography Very Important Question Answers, General Knowledge, Geography Hindi,

General Knowledge Question Answer Hindi 

इस पोस्ट में दोस्तों आपके लिए भूगोल से संबंधित मोस्ट इंपोर्टेंट 100 क्वेश्चन एंड आंसर प्रोवाइड करा रहे हैं जो कि हर एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण है
 सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर (100)  महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 

प्रश्‍न 61. भारत का सबसे लंबा बांध कौन-सा है?

उत्तर – हीराकुंड बांध


प्रश्‍न 62. सलाल जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है ?

उत्तर – जम्मू कश्मीर


प्रश्‍न 63. मुल्लईपियरियार बांध का झगड़ा किन राज्यों के बीच है ?

उत्तर – तमिलनाडु और केरल


प्रश्‍न 64. भारत में बिजली की लगातार कमी क्यों हो रही है ?

उत्तर – क्योंकि बिजली की मांग बढ़ती जा रही है, जबकि इसका उत्पादन और वितरण नहीं बढ़ा है।

प्रश्‍न 65. किशनगंगा परियोजना भारत और किसके बीच विवाद का मुख्य कारण है ?

उत्तर – पाकिस्तान


प्रश्‍न 66. कोयले से व्यावसायिक रूप से उत्पादित ऊर्जा क्या कहलाती है ?

उत्तर – तापीय ऊर्जा


प्रश्‍न 67. तालचर किसके लिए महत्वपूर्ण है ?

उत्तर – भारी जल संयंत्र


प्रश्‍न 68. राउरकेला स्टील प्लांट के सबसे नजदीक कौन-सा समुद्री बंदरगाह है ?

उत्तर – पारादीप बंदरगाह


प्रश्‍न 69. भारत के पूर्वी तट पर कौन-सा बंदरगाह स्थित है ?

उत्तर – पारादीप और हल्दिया


प्रश्‍न 70. कांडला बंदरगाह कहाँ स्थित है ?

उत्तर – कच्छ की खाड़ी