29 July 2021 Current Affairs Hindi One Liner : current Affairs UPSC Exam, Current Affairs SSC Exams

9:40 am

29 July 202q Current Affairs Hindi One Liner : current Affairs UPSC Exam, Current Affairs SSC Exams
29 July Current Affairs Hindi One Liner

Daily Current Affairs Dose Free
Everyone Read And Share Daily Current Affairs 
टेस्ट सीरीज हिंदी आपके लिए महत्वपूर्ण Current Affairs Hindi सीरिज लेकर आये है इस सीरीज में आपको हर एक एग्जाम से रिलेटेड मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर प्रोवाइड किए जाएंगे इस सीरीज को देखने के लिए आप हमें फॉलो करके रखिएगा


Daily Current Affairs Question And Answer 


महत्वपूर्ण एग्जाम के लिए है उपयोगी है। 


यह Current Affair  UPSC CSE, SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, NDA, CDS, DSSSB, KVS, CTET, UPPSC, MPSSC, STATE PCS, SSC RAILWAY BANK, DEFENCE, ALL OTHER EXAMS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है


 हेलो दोस्तों आज है 29 July 2021 और 29 July 2021 Current Affairs hindi  से रिलेटेड सभी करंट अफेयर क्वेश्चन आंसर इस पोस्ट में प्रोवाइड करा रहे हैं जो कि सभी एग्जाम के लिए उपयोगी होंगे


Daily Current Affairs Hindi Series 2021



1. कौन सा देश हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन मैं शामिल हुआ है


Answer - स्वीडन


2. किस राज्य ने हाल ही में देवरण्या योजना की शुरुआत की है और किसके लिए


Answer - मध्य प्रदेश आदिवासियों के स्वास्थ्य और आजीविका के सुधार के लिए


3. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हाल ही में कब मनाया गया है


Answer - 28 जुलाई


4. गुजरात के किस नगर को यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल किया गया है


Answer - धोलावीरा ( हड़प्पा नगर)


5.  उज़्बेकिस्तान ने हाल ही में किस सम्मेलन की मेजबानी की है


Answer - मध्य और दक्षिण एशिया सम्मेलन 2021


6. रायमोना नेशनल पार्क किस राज्य ने बनवाया है


Answer - असम


7. भारत के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय पदक किसने जीता था किस खेल के खिलाड़ी थे


Answer - नंदू नाटेकर बैडमिंटन 1956

  * नंदू नाटेकर का हाल ही में  निधन हो गया


8. पर्यटन संजीवनी योजना हाल ही में किसने शुरू की है


Answer - असम


9. संयुक्त राष्ट्र के cop26 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन हाल ही में किस शहर में होगा


Answer - ब्रिटेन के ग्लास्गो  मैं


10. Over IT नामक पुस्तक किसने लिखी है


Answer - लोलो जॉन्स


11. किस राज्य में हाल ही में पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा


Answer - बिहार


12.  कर्नाटक  का हाल ही में मुख्यमंत्री कौन बना है 


Answer - बसवराज एस बोम्मई


13. हाल ही में अमेरिका ने Covid19 में भारत की सहायता के लिए कितनी धनराशि की घोषणा की है


Answer - 25 मिलियन डॉलर


Note :-


1. आपको हमारे द्वारा प्रोवाइड Current affairs क्वेश्चन किस प्रकार उपयोगी लगे और कितने कमेंट करके जरूर बताएं


2. आप किस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं यह कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं ताकि हम आपको बेहतर से बेहतर मटेरियल प्रोवाइड करा सकें


Today Current Affairs PDF Download Karne Ke Liye Yaha Click Kare


Download 29 July Current Affairs PDF Hindi

PDF Link :-  Click Here