28 June Weekly Current Affairs Madhukar Kotewe PDF | Jammu Airbase Attack Most Important
हेलो दोस्तों टेस्ट सीरीज हिंदी आपके लिए Weekly Current Affairs hindi (करंट अफेयर्स) लेकर आया है 28 जून 2021 Current Affairs से आज तक पर आधारित है इस करंट अफेयर में आपको एक पीडीएफ दी जाएगी जो कि लगभग ढाई सौ पेज की होगी जिसमें 28 जून से रिलेटेड सभी करंट अफेयर की पीडीएफ इमेजेस के साथ में बनाई गई है वीकली करंट अफेयर्स आपको नीचे डाउनलोड करने के लिए मिलेगी उससे पहले आपको बता दे इसमें क्या क्या आप पढ़ने वाले हैं वह आप देख लीजिए
महत्वपूर्ण एग्जाम के लिए है उपयोगी
यह करंट अफेयर UPSC CSE, SSC CGL, SSC CHSL, NDA, CDS, DSSSB, KVS, CTET, UPPSC, MPSSC, STATE PCS, SSC RAILWAY BANK, DEFENCE, ALL OTHER EXAMS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
Weekly Current Affairs Subject List :-
1. जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमला
2. मिजोरम में अधिक बच्चे पैदा करने पर प्रोत्साहन मिलेगी प्रोत्साहन राशि
3. भूलने का अधिकार (Right to be forgotten)
4. ग्लोबल वार्मिंग और समुद्री जलस्तर में वृद्धि
5. पश्चिम बंगाल विधानसभा विवाद और चुनावी याचिका
6. फिल्मों की सेंसरशिप को लेकर नया विधेयक
7. Ht Bt कॉटन
8. एंटोनियो गुटेरेस पुनः बने UN के महासचिव
9. भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक : INS विक्रांत
10. पाकिस्तान फिर से FATF की ग्रेलिस्ट में
11. असम में लगाया गया दुनिया का पहला GM रबड़
12. पैसेज एक्सरसाइज
13. स्ट्रॉबेरी मून
14. Oneliner Facts
✈️ जम्मू कश्मीर ड्रोन हमला से रिलेटेड सभी महत्वपूर्ण क्वेश्चन
1.जम्मू एयरवेज अटैक में किस प्रकार के ड्रोन का प्रयोग किया गया था
Answer - GPS Drone
2. जम्मू airbase attack me क्या गिराया गया था
Answer - IED
3. जम्मू एयरवेज ड्रोन अटैक में IED मैं क्या मिलाया गया था
Answer - आरडीएक्स and नाइट्रेट
दोस्तों जम्मू एयरपोर्ट अटैक से जितने भी क्वेश्चन बन सकती हैं वह हमने आपको दे दिए हैं यदि आप कंप्लीट करंट अफेयर्स वीडियो देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
28 June Weekly Current Affairs पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
Download Free Weekly Current Affairs PDF
Comments
एक टिप्पणी भेजें