27 July Current Affairs Hindi One Liner
टेस्ट सीरीज हिंदी आपके लिए महत्वपूर्ण Current Affairs Hindi सीरिज लेकर आये है इस सीरीज में आपको हर एक एग्जाम से रिलेटेड मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर प्रोवाइड किए जाएंगे इस सीरीज को देखने के लिए आप हमें फॉलो करके रखिएगा
यह Current Affairs Question And Answer
महत्वपूर्ण एग्जाम के लिए है उपयोगी है।
यह Current Affair UPSC CSE, SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, NDA, CDS, DSSSB, KVS, CTET, UPPSC, MPSSC, STATE PCS, SSC RAILWAY BANK, DEFENCE, ALL OTHER EXAMS के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
हेलो दोस्तों आज है 27 July 2021 और 27 July 2021 Current Affairs hindi से रिलेटेड सभी करंट अफेयर क्वेश्चन आंसर इस पोस्ट में प्रोवाइड करा रहे हैं जो कि सभी एग्जाम के लिए उपयोगी होंगे
Daily Current Affairs Hindi Series 2021
1. भारतीय ओलंपिक संघ ने टोक्यो ओलंपिक के प्रायोजक के रूप में अदानी ग्रुप के साथ साझेदारी की है
2. टोक्यो ओलंपिक में पहली भारतीय खिलाड़ी मीराबाई चानू है जिन्होंने सिल्वर पदक जीतकर भारत की शान बढ़ाई
3. मीराबाई चानू ने सिल्वर पदक 49 किलोग्राम वर्ग में जीता
4. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक झिहुई होउ (चीन) ने जीता
5. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक इंडोनेशिया की विडी केटिका आयशा ने अपने नाम किया
6. बांग्लादेश को भारत सरकार ने पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजने का निर्णय लिया
7. भारतीय रेलवे द्वारा बांग्लादेश के लिए 200 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर जाएगी
8. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैं कम उम्र मैं डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बने पृथ्वी शाॅ
9. विश्व कैडेट चैंपियनशिप मैं भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया
10. प्रिया मलिक ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराया
11. 800 साल पुराने तेलंगाना के काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया गया
12. काकतीय रुद्रेश्वर मंदिर को रामप्पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है
13. काकतीय मंदिर का निर्माण काकतीय वंश के राजा रुद्रदेव ने करवाया था
14. हाल ही में भारत की सबसे उम्रदराज छात्रा भागीरथी अम्मा का 107 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
Note :-
1. आपको हमारे द्वारा प्रोवाइड Current affairs क्वेश्चन किस प्रकार उपयोगी लगे और कितने कमेंट करके जरूर बताएं
2. आप किस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं यह कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं ताकि हम आपको बेहतर से बेहतर मटेरियल प्रोवाइड करा सकें
Comments
एक टिप्पणी भेजें