1 September 2020 current affairs || Current Affairsvin hindi

11:34 am

 1 September 2020 current affairs


Q.1. मुस्तफा अदीव किस देश के नए प्रधानमंत्री नामित हुए हैं ?

Ans. लेबनान


Q.2. युक्रेन ने अपने किस पड़ोसी देश के साथ संबंधो को ख़त्म किया है ?

Ans. बेलारूस


Q.3. IPL के अगले तीन सत्रों के लिए आधिकारिक भागीदार के रूप में किसे चुना गया है ?

Ans. Unacademy


Q.4. DRDO ने किसकी अध्यक्षता में प्रयोगशाला के चार्टर की समीक्षा के लिए समिति गठित की है ?

Ans. V. रामगोपाल राव


Q.5. RO-RO ट्रेन सेवा की शुरुआत कहाँ से हुयी है ?

Ans. बेंगलुरु


Q.6. Tsar Bomba or Tsar's bomb को किस देश द्वारा विकसित किया गया है ?

Ans. रूस


Q.7. किस IT ने संस्कृत में प्राचीन विज्ञान पढ़ाने के लिए नया पाठ्यक्रम पेश किया है ?

Ans. इंदौर


Q.8. केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत कितने नए मार्गों को अनुमति दी है ?

Ans. 78


Q.9. FIDE ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड का विजेता कौन बना है ?

Ans. रूस और भारत


Q.10. हाल ही में सीप्लेन सेवा कहाँ शुरू की जायेगी ?

Ans. गुजरात