General Knowledge Question Answer
सामान्य ज्ञान (GK)
अन्त सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ सुनामी
पंजाब में भक्ति आंदोलन का जनक किसे माना जाता था ?
Ans ➺ गुरु नानक
धरातलीय भूकंप में तरंगे किसके आकार की होती है ?
Ans ➺ L के आकार की
महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला हुआ है ?
Ans ➺ संत ज्ञानेश्वर
रिएक्टरस्केल से किसकी तीव्रता मापी जाती है ?
Ans ➺ भूकंप की
कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी
Ans ➺ मगहर (संतकबीरनगर, उ.प्र.)
विश्व के सबसे अधिक भूकंप किस पेटी में आते हैं ?
Ans ➺ परिप्रशान्त महासागरीय पेटी में
कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ लहरतारा तालाब के निकट (काशी)
सुनामी किस भाषा का शब्द है ?
Ans ➺ जापानी
भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे ?
Ans ➺ रामानुज आचार्य
जिस स्थान पर भूकंप की उत्पत्ति होती है, उसे क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ भूकंप मूल
भूकंप में तेज गति से आने वाली तरंगों का औसत वेग कितना होता है ?
Ans ➺ 8 मी./से.
प्रश्न विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा बन गया है?
उत्तर भारत
प्रश्न गेहूं के उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान कौन सा है ?
उत्तर दूसरा
प्रश्न भारत में टेलीविजन की शुरुआत कब हुई?
उत्तर सन 1959
प्रश्न भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया ?
उत्तर 1950
प्रश्न इसरो का मुख्यालय कहां है?
उत्तर बंगलुरु
प्रश्न भारत के किस शहर को ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर जोधपुर
प्रश्न भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं का उल्लेख किया गया है?
उत्तर 22
प्रश्न फादर ऑफ द इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन किसे कहा जाता है ?
उत्तर डॉ भीमराव अंबेडकर
प्रश्न कुचीपुडी कहां का लोक नृत्य है?
उत्तर आंध्रप्रदेश
प्रश्न भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन थे?
उत्तर सरदार वल्लभभाई पटेल
प्रश्न पटना का प्राचीन नाम क्या है?
उत्तर पाटलिपुत्र
प्रश्न सीमांत गांधी के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर अब्दुल गफ्फार खान
🔺 स्वतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर 🔺
1. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए ?
►-बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)
2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका).
3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?
►-लाला हरदयाल.
4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
►-सोहन सिंह भक्खाना
5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
►-सन् 1915 में ।.
6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई?
►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)
7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
►-लखनऊ अधिवेशन
8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)
9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।
10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
►-जार्ज अरुण्डेल
11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।
12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?
►-महात्मा गांधी
13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?
►-1916 ई. में अहमदाबाद में ।
14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?
►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।
15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?
►-दक्षिण अफ्रिका
16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
►-चंपारण (बिहार)
17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
►-सन् 1917 में ।
18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?
►-तीनकठिया प्रथा
19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।
20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
►-कर नहीं आंदोलन
Comments
एक टिप्पणी भेजें