डेली करेंट अफेयर्स 2023 (Daily Current Affairs 2023): Today Current Affairs in Hindi
Daily Current Affairs 2023 : Today Current Affairs in Hindi
5 April Current Affairs 2023
Q.1- हाल ही में चीन ने किस भारतीय राज्य में 11 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश।
Q.2- फ्रांस ने हाल ही में ‘बास्टिल डे परेड’ में किसे आमंत्रित किया है ?
उत्तर- नरेंद्र मोदी।
Q.3- हाल ही में किस देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बिना मतपत्रों का उपयोग करके आम चुनाव होंगे ?
उत्तर- बांग्लादेश।
Q.4- विश्व बैंक ने हाल ही में FY24 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
उत्तर- 6.3%
Q.5- हाल ही में अनुमानित TB मामलों के लिए खुद का मॉडल विकसित करने वाला दुनिया का पहला देश कौनसा बना है ?
उत्तर- भारत।
Q.6- किसने हाल ही में लुआंचारी पहनकर अफ्रीका में माउंट किलिमंजरो को फतह किया है ?
उत्तर- अंजलि शर्मा।
Q.7- ‘जिग्मे नामग्याल वांगचुक’ तीन दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं वो किस देश के हैं ?
उत्तर- भूटान।
Q.8- हाल ही में किस राज्य की विश्व प्रसिद्ध ‘बसोहटी पेंटिंग’ को GI टैग मिला है ?
उत्तर- जम्मू कश्मीर।
Q.9- किसने पूर्वोत्तर क्षेत्रों में हाल ही में बिजनेस-20 सम्मेलनों की मेजबानी की है ?
उत्तर- नागालैंड।
Q.10- हाल ही में गर्मी को मात देने के लिए ‘कूल रूफ’ पॉलिसी शुरू की है ?
उत्तर- तेलंगाना
Q.11. भारतीय नौसेना के नए उप-प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
Ans - वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह
Q.12. 'SLINEX-2023' भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है?
Ans- श्रीलंका
Q.13. किस देश ने 89.3 लाख रुपये तक के जुर्माने के साथ विदेशी भाषाओं पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है?
Ans- इटली
Q.14. जन्म दर घटने पर किस देश के कॉलेज छात्रों को रोमांस के लिए 7 दिन का ब्रेक देते हैं?
Ans - चीन
Q.15. यूएई का कौन सा 4 साल का लड़का दुनिया का सबसे कम उम्र का लेखक बन गया है?
Ans - सईद रशीद AIMheiri
Q.16. स्टार स्पोर्ट्स के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नामित किया गया है?
Ans- रणवीर सिंह
Q.17. संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर - शेख मंसूर बिन मंसूर बिन जायद अल नाह्या
Q.18. हिताची पेमेंट सर्विसेज के एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- सुमिल विकमसे
Q.19. बच्चों की नई किताब 'व्हाई कान्ट एलिफेंट्स बी रेड' किसने लिखी है?
उत्तर - वाणी त्रिपाठी टिक्कू
Q.20. हिमाचल प्रदेश के किस उत्पाद को हाल ही में यूरोपीय जीआई टैग मिला है?
उत्तर - कांगड़ा चाय
Today Current Affairs, Daily Current Affairs, April Current Affairs, Daily Current Affairs 2023, Today Current Affairs 2023,2023 Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, UPSC Current Affairs 2023, Current Affairs 2023, Current Affairs Quiz, Current Affairs GK UPSC, SSC CGL Current Affairs in Hindi,UPSC Current Affairs Quiz,
Comments
एक टिप्पणी भेजें