25 August Current Affairs Question Answers
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 25 अगस्त 2022
Current Affairs Quiz Series 2022
25 अगस्त करंट अफेयर्स 2022 - करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी
हेलो दोस्तों आज है 25 August 2022 और 25 August 2022 Current Affairs hindi & English से रिलेटेड सभी करंट अफेयर क्वेश्चन आंसर इस पोस्ट में प्रोवाइड करा रहे हैं जो कि सभी एग्जाम के लिए उपयोगी होंगे
Daily Current Affairs Hindi Series 2022
Q. 1 अगस्त , 2022 में किस देश ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी किया है ?
( a ) मिस्र ✔️
( b ) अमेरिका
( c ) कनाडा
( d ) इजरायल
Q. 2 हाल ही में किस राज्य सरकार ने देश की पहली एजुकेशन टाउनशिप परियोजना को मंजूरी दी
( a ) राजस्थान
( b ) हरियाणा
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) उत्तर प्रदेश ✔️
Q. 3 हिंदुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटेड ( HPCL ) ने गोबर से संपीड़ित अपने पहले बायोगैस परियोजना कहाँ शुरू की है ?
( a ) कोच्चि , केरल
( b ) पुरी , ओडिशा
( c ) सांचोर , राजस्थान ✔️
( d ) राजकोट , गुजरात ITIK
Q. 4 प्रतिवर्ष विश्व गुजराती भाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
( a ) 21 अगस्त
( b ) 22 अगस्त
( c ) 23 अगस्त
( d ) 24 अगस्त✔️
Q. 5 अगस्त , 2022 में किस राज्य ने देश की पहली सरकारी स्वामित्व वाली ऑनलाइन टैक्सी सेवा लॉन्च की है ?
( a ) गोवा
( b ) केरल ✔️
( c ) असम
( d ) पंजाब
Q. 6 22 अगस्त , 2022 को किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) में महानिरीक्षक ( अभियान ) नियुक्त किया गया ?
( a ) अनुमन शर्मा
( b ) विवेक कुमार
( c ) सतीश जोशी
( d ) प्रवीण छाबड़ा ✔️
Q. 7 22 से 26 अगस्त , 2022 तक 71 वीं इंटर सर्विस एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2022 कहाँ आयोजित की जा रही है ?
( a ) विशाखापत्तनम ✔️
( b ) नई दिल्ली
( c ) मुंबई
( d ) चेन्नई
Q. 8 24 अगस्त , 2022 को हिंदी भाषा में साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 किसे दिए जाने की घोषणा की गई है ?
( a ) क्षमा शर्मा
( b ) भगवंत अनमोल ✔️
( c ) आशीष पुरोहित
( d ) श्रुति कानिटकर
Q. 9 24 अगस्त , 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ पर ' होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र ' राष्ट्र को समर्पित किया है ?
( a ) मोहाली ✔️
( b ) भोपाल
( c ) लखनऊ
( d ) पुडुचेरी
Q. 10 हाल ही में किसने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड ( NDTV ) में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है ?
( a ) रिलायंस इंडस्ट्रीज
( b ) अडाणी ग्रुप ✔️
( c ) विप्रो लिमिटेड
( d ) मित्तल लिमिटेड
Comments
Bhai isme kuch pese puse b bnte hai ya nhi
एक टिप्पणी भेजें