23 August Current Affairs Question Answers
करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 23 अगस्त 2022
Current Affairs Quiz Series 2022
23 अगस्त करंट अफेयर्स 2022 - करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी
हेलो दोस्तों आज है 23 August 2022 और 23 August 2022 Current Affairs hindi & English से रिलेटेड सभी करंट अफेयर क्वेश्चन आंसर इस पोस्ट में प्रोवाइड करा रहे हैं जो कि सभी एग्जाम के लिए उपयोगी होंगे
Daily Current Affairs Hindi Series 2022
Q.1 . हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाँ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
a . फ्रांस
b . उरुग्वे
c . पराग्वे
d . इनमें से कोई नहीं
प्रत्येक प्रश्न के Answer नीचे दिए गए हैं👇
महत्वपूर्ण दिवस :-
01 Aug - मुस्लिम महिला अधिकार दिवस , वर्ल्ड लंग कैंसर डे
02 Aug - पिंगली वेंकैया की 146 वीं जयंती मनाई गयी
05 Aug- अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस
06 Aug - हिरोशिमा दिवस
07 Aug- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस
08 Aug - भारत छोडो आंदोलन दिवस
09 Aug - विश्व आदिवासी दिवस , नागासाकी दिवस
10 Aug - विश्व जैव ईधन दिवस , वर्ल्ड लायन डे
12 Aug- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस , विश्व हाथी दिवस , विश्व संस्कृत दिवस
13 Aug - विश्व अंगदान दिवस
14 Aug - विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस
16 Aug- बेनिंगटन बैटल डे
17 Aug- पारसी नव वर्ष मनाया गया , इंडोनेशियाई स्वतंत्रता दिवस
19 Aug - विश्व मानवतावादी दिवस , विश्व फोटोग्राफी दिवस
20 Aug - विश्व मच्छर दिवस
21 Aug - विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
Q.2 . आतंकवाद के पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय स्मरण और श्रद्धांजलि दिवस ' कब मनाया
a . 18 अगस्त
b . 21 अगस्त
c . 19 अगस्त
d . इनमें से कोई नहीं
Q.3 . हाल ही में भारत की पहली स्वदेश निर्मित हाइड्रोजन ईधन सेल बस कहाँ लांच हुयी है ?
a . मुंबई
b . नई दिल्ली
c . पुणे
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने किस राज्य में हिंसा के पीड़ितों के लिए पेंशन की घोषणा की है ?
a . ओडिश
b . कर्नाटक
c . केरल
d . इनमें से
Q.5 . हाल ही में 65 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया जायेगा
a . USA
b . कनाडा
c . ऑस्ट्रेलिया
d . इनमें से कोई नहीं
Q.6 . हाल ही में क्रिप्टो कप में आर प्रज्ञानंद ने किसे हराया है ?
a . मैग्नस कार्लसन
b . हर्षित राजा
c . आर राजा ऋत्विक
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल ही में नय्यारा नूर का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
a . लेखक
b . पत्रकार
c . गायिका
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया का समुद्री अभ्यास कहाँ संपन्न हुआ है ?
a . भोपाल
b . पर्थ
c . नई दिल्ली
d . इनमें से कोई नहीं
Q.9 . हाल ही में मोक्षधाम योजना किस राज्य में शुरू की गयी है ?
a . हिमाचल प्रदेश
b . उत्तराखंड
c . मध्य प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
Q10 . हाल ही में बिल गेट्स फाउंडेशन ने किसे अपने न्यासी बोर्ड में नामित किया है ?
a . श्वेता सिंह
b . आशीष धवन
c . मुकुल जैन
d . इनमें से कोई नहीं
Q.11 . हाल ही में कौनसी राज्य सरकार भारत की पहली शिक्षा टाउनशिप विकसित करेगी ?
a . असम
b . मणिपर
c . उत्तर प्रदेश
d . मध्य प्रदेश
Q.12 . हाल ही में किस समूह के प्रमुख तेनजिन लेकफेल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आये हैं
a . NATO
b . BIMSTEC
c . WTO
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में 23 वीं ' केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन कहाँ हुआ है ?
a . पुणे
b . भोपाल
c . चेन्नई
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में अब्दुल गफ्फार नाडियावाला का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a . लेखक
b . फिल्म निर्माता
c . गायक
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में किस राज्य के ' मिथिला मखाना ' को GI टैग प्रदान किया गया है ?
a . उत्तराखंड
b . मध्य प्रदेश
c . बिहार
d . उत्तर प्रदेश
Check Answer :-
1.c . पराग्वे✔️
2.b . 21 अगस्त✔️
3.c . पुणे ✔️
4.c . केरल ✔️
5.b . कनाडा ✔️
6.a . मैग्नस कार्लसन✔️
7.c . गायिका✔️
8.b . पर्थ✔️
9.a . हिमाचल प्रदेश✔️
10.b . आशीष धवन ✔️
11.c . उत्तर प्रदेश✔️
12.b . BIMSTEC ✔️
13.b . भोपाल✔️
14.b . फिल्म निर्माता✔️
15.c . बिहार✔️
Comments
एक टिप्पणी भेजें