Important Static GK Question Answer Static GK Questions in Hindi
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण वन लाइनर क्वेश्चन
General Knowledge important Question
UPSC, STATE PSC, SSC CGL, BANK, RAILWAY
General Knowledge Question Answer Hindi One Liner
Test Series Hindi has brought important General Knowledge Question Answer series for you, in this series you will be provided with the most important question answers related to each exam, you will keep following us to see this series.
This General Knowledge Question And Answer important for all Exam General Knowledge
This General Knowledge UPSC CSE, SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, NDA, CDS, DSSSB, KVS, CTET, UPPSC, MPSSC, STATE PCS, SSC RAILWAY BANK, DEFENCE, ALL OTHER EXAMS For Very Important Read And Practice General Knowledge One Question and Comment Right Answer
1) सेब में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. मैलिक अम्ल
2) इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. टार्टरिक अम्ल
3) दूध,दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. लैक्टिक अम्ल
4) सिरके में कौनसा अम्ल पाया जाता है v
Ans. एसिटिक अम्ल
5) लाल चींटी के डंक में कौन सा अम्ल होता है ?
Ans. फॉर्मिक अम्ल
6) नीम्बू व खट्टे पदार्थों में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. साइट्रिक अम्ल
7) टमाटर के बीज में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
Ans. आक्सैलिक अम्ल
8) किडनी की पथरी को क्या कहते है ?
Ans. कैल्शियम ऑक्सलेट
9) प्रोटीन पाचन में कौनसा अम्ल सहयोगी है ?
Ans. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
10) साइलेंट वैली कहाँ स्थित हैं ?
Ans. केरल
11) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. गुरुग्राम (हरियाणा)
12) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है ?
Ans. तिरुवनंतपुरम
13) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहाँ स्थित है ?
Ans. श्री हरिकोटा
14) भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है ?
Ans. नई दिल्ली
15) केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कटक (ओड़िसा)
16) हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किस देश में होगा ?
Ans. भारत
17) हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है ?
Ans. मेजर ध्यानचंद
18) क्योटो प्रोटोकॉल का संबंध किससे है ?
Ans. ग्रीन हाउस गैस
19) मांट्रियल प्रोटोकॉल का सम्बंध किससे है ?
Ans. ओजोन परत संरक्षण
20) रामसर कन्वेन्शन का सम्बंध किससे है ?
Ans. आद्रभूमि के संरक्षण
21) स्कॉटहोम सम्मेलन कब हुआ था ?
Ans. 1912 में हुआ
22) विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. वाशिंगटन डीसी
23) एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. मनीला
24) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. नैरोबी (केन्या)
25) विश्व व्यपार संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. जिनेवा
26) यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. पेरिस
27) एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. लंदन
28) पेट्रोलियम उत्पादक देशों के संगठन (OPEC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. वियना
29) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. पेरिस
30) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans. जिनेवा
31) falcon 9 रॉकेट किस प्स्पेस एजेंसी ने लॉन्च किया ?
Ans. Space-X
32) होप (HOPE) मिशन किस देश के द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
33) 2017 में भारत ने 104 सैटेलाइट किस व्हीकल द्वारा लॉन्च किए थे ?
Ans. PSLV C37
34) शिपकिला दर्रा कहाँ पर स्थित है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश
35) किस दर्रे से सतलुज नदी भारत में प्रवेश करती है ?
Ans. शिपकिला दर्र
36) नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
Ans. सिक्किम
37) बोमडिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
38) तुजू दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
Ans. मणिपुर
39) टाइगर स्टेट किसे कहते है ?
Ans. मध्यप्रदेश
40) सिमलीपाल टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है ?
Ans. ओडिसा
41) नागरहोल टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
Ans. कर्नाटक
42) पलामू टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
Ans. झारखंड
43) टडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?
Ans. महाराष्ट्र
44) खजुराहो के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans. चंदेल शासक (छतर, मध्यप्रदेश)
45) खजुराहो के मंदिर किस शेली में निर्मित है ?
Ans. पँचायतन शैली
46) हुमायूँ का मकबरा किस शेली में निर्मित है ?
Ans. चारबाग शैली
47) पूर्व का ताजमहल किसे कहते है ?
Ans. हुमायूँ का मकबरा
48) वृहदेश्वर मंदिर किस शेली में निर्मित है ?
Ans. द्रविड़ शैली
49) वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किस शाशकों ने करवाया था ?
Ans. चोल शासक
50) वृहदेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है ?
Ans. तंजौर
Comments
एक टिप्पणी भेजें