13 February Current Affairs 2022 | Daily Current Affairs in Hindi PDF - 13 फरवरी 2022 करंट अफेयर
Daily Current Affairs 13 February 2022,13 February Daily Current Affairs in Hindi PDF, 13 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF, Current Affairs 2022 13 February in Hindi, Today Current Affairs 13 February 2022 in HindiToday Current Affairs 2022 in Hindi PDF, February 2022 Current Affairs in Hindi
13 फरवरी Current Affairs Hindi 2022 : Current Affairs Hindi
दोस्तों में इस पोस्ट में आपके लिए 13 फरवरी 2022 का दैनिक करंट अफेयर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर प्रोवाइड करा रहा हूं जो कि हर एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जैसे :- UPSC, STATE PSC, SSC CGL, BANK,Railway, RPSC, Delhi police, haryana police, MP Police, Rajasthan Police, Up Police, State Police, SI, Constable, Patwari, एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर है सताइस की फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे डाउनलोड बटन मिल जाएगा जिससे आप पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं यह 13 फरवरी 2022 करंट अफेयर के साथ में आपको हर रोज जीके हिस्ट्री ज्योग्राफी एंड अन्य सब्जेक्ट के भी क्वेश्चन आंसर प्रोवाइड कराती हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं
Today Current Affairs in Hindi
Q.1 . हाल ही में ' विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ' कब मनाया गया है |
a . 09 फरवरी
b . 11 फरवरी
c . 10 फरवरी
d . इनमें से कोई नही
Q.2 . हाल ही में चक्रवात बत्सिराई ने किस देश को सबसे अधिक प्रभावित किया है ?
a . जाम्बिया
b . साउथ अफ्रीका
c . मेडागास्कर
d . इनमें से कोई नहीं
Q.3 . हाल ही में ' मद्रास उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायधीश कौन बने हैं ?
a . एस किशोर
b . मुनीश्वर नाथ भंडारी
c . एम जगदीश कुमार
d . इनमें से कोई नहीं
Q.4 . हाल ही में सेल्स फ़ोर्स ग्लोबल डिजिटल स्किल्स इंडेक्स 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a . चीन
b . जापान
C . भारत
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5. हाल ही में ल्यूक मौटेनियर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a . लेखक
b . वैज्ञानिक
c . गायक
d . इनमें से कोई नहीं
Q.6 . हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
a. सागरिका घोष
b . सुधा मूर्ति
c . धीरेन्द्र झा
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल ही में RBI ने eRUPI बाउचर की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी है ?
a . 50000
b . 30000
c . 100000
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 हाल ही में 45 वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला ' कब से शुरू होगा ?
a . 18 फरवरी
b . 28 फरवरी
c . 19 फरवरी
d . इनमें से कोई नही
Q.9 . हाल ही में टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में N चन्द्रशेखरन का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है ?
a. पांच
b . चार
c . सात
d . उपर्युक्त सभी
Q.10 . हाल ही में कहाँ विश्व का सबसे बड़ा इग्लू कैफे खोला गया है ?
a . लद्दाख
b . जम्मू कश्मीर
c . हिमाचल प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं साइक्लोथॉन कार्यक्रम ' पेडल
Q.11 . हाल ही में जारी EIU के लोकतंत्र सूचकांक 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
3. फ्रांस
b . स्वीडन
c . नॉवें
d . इनमें से कोई नहीं
Q.12 . हाल ही में IPL टीम पंजाब किंग्स के किस बैटिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
a . अनिल कुंबले
b . वसीम जाफर
c . आकाश चोपड़ा
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 . हाल ही में PHS दामिबा को कहाँ का राष्ट्रपति घोषित किया गया है ?
a . सूडान
b . मोरक्को
c . बर्किना फासो
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में ESPN क्रिकइंफो कैप्टन ऑफ़ द इयर अवार्ड 2022 किसे मिला है ?
a . विराट कोहली
b . केन विलियम्सन
c . बाबर आजम
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में पॉल कॉलिंगवुड किस देश की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने हैं ?
a . श्री लंका
b . बांग्लादेश
c . इंग्लैंड
d . इनमें से कोई नहीं
Comments
एक टिप्पणी भेजें